Wordpad एक Free software है जो सभी Microsoft ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध है।

इस applicationको Rich Text Editor के रूप में जाना जाता है।

जो Graphical Documents की तरह सारी files को save करने में हेल्प करता है ।

हम Graphical Documents कह रहे हैं इसका मतलब है कि यह Image सम्मिलित कर सकता है और पाठ का प्रारूप बना सकता है।

RICH TEXT File बनाएं इसका मतलब है कि हम टेक्स्ट कलर, बैकग्राउंड कलर, इटैलिक, बोल्ड, अंडरलाइन और स्ट्राइक बना सकते हैं।

जिसे दुसरे शब्दों में text format भी कहते है |

हम इस application के द्वारा हम Graphical Documents create कर सकते हैं। Example के लिए, छवि को सम्मिलित करते हुए, Object Insert करना , Date & Time Insert करना आदि है |

आपके reference के लिए Windows Operating System में उपलब्ध free application wordpad का इमेज नीचे दर्शाया गया है |

Wordpad एक अच्छा word file बनाने के लिए श्रेष्ठ application है ।जब हम इस file save करते है तो इसका default File Extension .rtf होता है |

यदि आप Different Operating system use कर रहे हैं

तो आपके wordpad application का version अलग हो सकता है|

जिसके फलस्वरूप आप को application का lookथोडा बदला हुआ दिख सकता है |

परन्तु ध्यान रहे सरे wordpad version से आप word की ग्राफिकल डॉक्यूमेंट बना सकते है |जिसे आपके application और file पर कोई विशेस प्रभाव नही पड़ेगा जिससे लोगो को समझने में समस्या उत्प्प्न हो |

 

इसे भी जाने

  Wordpad कैसे Open करे ?

मुझे लगता है कि आप शब्द पैड के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो मैं शुरुआत से आपकी मदद करूंगा।